झीलों के अध्ययन को कहते है
लिमनोलॉजी को सरोविज्ञान भी कहा जाता है, इसके अंतर्गत झीलों तालाबों नदियों और नम आद्र भूमियों का अध्ययन किया जाता है
निम्नलिखित में विषम पद का पता लगाइए
डेल्टा, चाप झील एवं विसर्पण का संबंध मैदानी भागों से है जबकि बोल्सोन का संबंध मरुस्थल क्षेत्र से है
निम्नलिखित में से किस स्थल को यूनेस्को की विश्व विरासत के स्थलों की सूची में शामिल किया गया है
सुंदरवन नेशनल पार्क 1987 में यूनेस्को की विश्व विरासत सूची में शामिल किया गया था । इस सूची में केवलादेव नेशनल पार्क राजस्थान, काजीरंगा नेशनल पार्क और मानस वन्य जीव अभ्यारण को 1985 में और नंदा देवी राष्ट्रीय पार्क 1988 में शामिल किया गया
जोजिला दर्रा जोड़ता है
जम्मू और कश्मीर में अवस्थित जोजिला दर्रा श्रीनगर और लेह को जोड़ता है
कुल्लू घाटी किसके बीच स्थित है
कुल्लू घाटी को पृथ्वी पर देवताओं की घाटी कहते हैं यह धौलाधार और पीर पंजाल पर्वत श्रेणियों के मध्य स्थित है कुल्लू घाटी हिमाचल के कुल्लू जिले में व्यास नदी के सहारे विस्तृत है
हिमाचल प्रदेश में स्थित दर्रा है
शिपकीला हिमाचल प्रदेश में, जोजिला जम्मू कश्मीर में, नाथुला सिक्किम और जेलेपला भी सिक्किम में स्थित है
पालघाट निम्नलिखित में से किन राज्यों को जोड़ता है
पालघाट केरल और तमिलनाडु को जोड़ने वाला एक प्रमुख दर्रा है
पिपली घाट दर्रा किस पर्वतीय भाग में स्थित है
80% अरावली का भाग राजस्थान में है
नीचे दिए गए झील और उनके राज्यों को मिलाइए A पुलिकट झील ---------- 1 उड़ीसा.... B चिल्का झील ------------2 राजस्थान.... C वूलर झील -------------3 तमिल नाडु.... D सांभर झील --------4 कश्मीर
किस हिमालय चोटी को सागरमाथा भी कहते हैं
माउंट एवरेस्ट को नेपाल में सागरमाथा कहते हैं यह विश्व की सबसे ऊंची चोटी है और इसकी ऊंचाई 8848.8 मीटर है
हिमालय की सबसे पूर्वी चोटी कौन सी है
हिमालय की सबसे पूर्वी चोटी नामचा बरवा अरुणाचल तिब्बत सीमा पर स्थित है इसकी कुल ऊंचाई 7756 मीटर है
गॉडविन ऑस्टिन है एक
भारत में सबसे ऊंची चोटी K2 गोडविन ऑस्टन है जिसकी ऊंचाई 8611 मीटर है यह विश्व की दूसरी सबसे ऊंची चोटी भी है
भारत में सबसे ऊंची चोटी कौन सी है
कौन सा पर्वत हिमालय श्रंखला का अंग नहीं है
निम्नलिखित में से सबसे पुरानी पर्वत श्रृंखला कौन सी है
अरावली विश्व की सबसे वलित पर्वतमाला है और हिमालय सबसे नई है, ये दोनों ही भारत में स्थित है
निम्नलिखित में से कौन-सा एक मोड़दार पर्वत का उदाहरण नहीं है
अरावली एक अवशिष्ट पर्वत का उदाहरण है
निम्न हिमालय और किसके बीच में स्थित लंबवत घाटी को दून के नाम से जाना जाता है
लघु हिमालय और शिवालिक के बीच में स्थिति लंबवत घाटी को दून या द्वार के नाम से जाना जाता है जैसे देहरादून और हरिद्वार
ग्रेटर हिमालय का दूसरा नाम क्या है
सतलज तथा काली नदियों के बीच स्थित हिमालय के भाग को किसके नाम से भी जाना जाता है
यह उत्तराखंड क्षेत्र में विस्तृत है, नंदा देवी बद्रीनाथ केदारनाथ त्रिशूल आदि क्षेत्र के प्रमुख शिखर है
नागटिब्बा और महाभारत पर्वतमाला किसमें शामिल है
नागटिब्बा और महाभारत पर्वतमाला निम्न हिमालय में शामिल है जिसकी औसत ऊंचाई 3700 से 4500 मीटर है
Share your Results: