साबी नदी के तट पर प्राचीन राजस्थान की सभ्यता का कौनसा स्थल बसा हुआ था ?
किस इतिहासकार ने चौहानों का ब्राह्मण वंश से उत्पन्न होना माना है ?
डॉ भण्डारकर ने चौहान राजपूतो को बिजोलिया शिलालेख के आधार पर वत्स ऋषि ब्राह्मण से उत्पन होना बताया है
कवि वृष की उपाधि किस राजा को दी गई थी ?
मुंज परमार राजा था
चितौड़ का तीसरा साका कब हुआ
23 अक्टूबर 1567 को अकबर ने चितौड़ पर आक्रमण किया, उदयसिंह किले का भार जयमल और फता को सौंपकर जंगलो में चला गया | RSMSSB ने इसका उतार 1568 दिया है
चल फिर शाह की दरगाह राजस्थान में कहां स्थित है?
घुंघट गूगडी बांदरा इमली क्या है ?
चरणदास जी संप्रदाय की प्रधान पीठ कहां है?
चरण दास जी का जन्म 1703 ईस्वी में अलवर में हुआ, मुन्नी सुखदेव की से दीक्षा लेकर उन्होंने चरणदास पंथ की स्थापना की | इस पंथ की प्रधान पीठ दिल्ली में है इसमें 42 नियमों का पालन किया जाता है यह सगुण और निर्गुण भक्ति का मिश्रित पंथ है
नागौर का "बू" गांव किस लिए प्रसिद्ध हुआ करता था?
"नहीं जानते कि इतना बड़ा मुद्रित ग्रंथ भारत की ही क्या जगत की किसी भाषा में है या नहीं" उपर्युक्त कथन किस ग्रंथ के बारे में कहा गया है?
राग कल्पद्रुम के रचनाकार मेवाड निवासी कृष्णानंद व्यास है, इस ग्रंथ का सम्बन्ध संगीत से है।
पोत, हांकर, सरी, आभूषण कहां पहना जाता है
कुचामनी ख्याल से संबंधित कौन सा कथन सही नहीं है
कुचामनी ख्याल के प्रसिद्ध कलाकार उगमराज खिलाड़ी है | हास्य विनोद एवं लोक गीतों की प्रधानता के साथ इसमें राव रिडमल, गोगा चौहान, मीरा मंगल प्रमुख कुचामनी ख्याल है
त्रिपुरा सुंदरी माता का मंदिर राजस्थान में कहां स्थित है
त्रिपुरा सुंदरी का मंदिर तलवाड़ा बांसवाड़ा में स्थित है, यह देश के प्राचीन शक्तिपीठों में एक है | अन्य नाम षोड्सी, ललिता देवी
विद्यार्थी यूथ लीग (1929 ईस्वी) की स्थापना दिल्ली में किसने की
डावी और जीवणी सामंतों की श्रेणी राजस्थान में कहां प्रचलित थी
कौन सा कूट सम्मिलित नहीं है 1 जैसलमेर - मीठालाल व्यास 2 कोटा - नयनूराम शर्मा 3 जयपुर - कपूरचंद पाटनी 4 बूंदी - गोपी लाल यादव
बूंदी प्रजामंडल का संस्थापक कांतिलाल चौथाणी था स्थापना वर्ष जैसलमेर 1945 कोटा 1934 जयपुर 1931 बूंदी 1931
राजस्थान एकीकरण में भरतपुर धौलपुर रियासतो पर जनता की राय जानने के लिए एक कमेटी का गठन किया गया उस कमेटी में कौन सम्मिलित नहीं था
इस कमेटी के अध्यक्ष डॉक्टर शंकरराव देव थे
सार्दुल राजस्थान रिसर्च इंस्टीट्यूट की स्थापना किसने की
कौन सा कूट सम्मिलित नहीं है (राज्य और पोलिटिकल एजेंट में)
जयपुर का पोलिटिकल एजेंट ईडेन था
भगत आंदोलन किस क्षेत्र में शुरू हुआ था
भगत आंदोलन गोविंद गिरी ने शुरू किया था जो डूंगरपुर बांसवाड़ा के भीलो में व्याप्त बुराइयों को मिटाने के लिए था
झालरापाटन में नवलखा दुर्ग की नींव किसने रखी
नवलखा दुर्ग की नीवं पृथ्वी सिंह ने रखी
राजस्थान राज्य की आकृति है
राजस्थान की आकृति विषमकोणीय चतुर्भुजी या पतंगाकार है
राजस्थान राज्य का अक्षांशीय विस्तार है
राज्य का देशांतरीय विस्तार 69 डिग्री 30 मिनट से 78 डिग्री 17 मिनट पूर्वी देशांतर तक है
अरावली की सर्वोच्च पर्वत चोटी निम्नलिखित में से कौन सी है
अरावली की सर्वोच्च पर्वत चोटी गुरु शिखर सिरोही है जिसकी ऊंचाई 1722 मीटर है गुरु शिखर > सेर > देलवाड़ा > जरगा > अचलगढ़
राजस्थान के किस भौतिक विभाग में मुकंदरा की पहाड़ियां स्थित है
मुकुंदरा की पहाड़ियां कोटा में स्थित है जो हाड़ौती पठार का हिस्सा है
ऊपरमाल है
बिजोलिया से भैंसरोडगढ़ तक के क्षेत्र को ऊपरमाल कहते हैं
थार मरुस्थल की स्थलाकृति किस प्रकार के बालुकास्तूपो से पटी पड़ी है
राजस्थान क्षेत्र में लंबाई की दृष्टि से नदियों का सही आरोही ascending क्रम है
पश्चिम राजस्थान में अल्प वर्षा के लिए निम्नलिखित में से कौन सा एक कारण नहीं है
निम्नांकित में से कौन सी मिट्टी राजस्थान के सर्वाधिक क्षेत्रफल पर विस्तारित है
एरिडीसोल्स और एंटिसोल्स पश्चिम राजस्थान के मरुस्थलीय जिलों में पाई जाती है | एरिडीसोल्स शुष्क मिटी और एंटिसोल्स पिली भूरी मिटी
माउंट आबू क्षेत्र में किस प्रकार की प्राकृतिक वनस्पति पाई जाती है
राजस्थान में विधि द्वारा सरंक्षित एवं विश्व धरोहर में शामिल अद्वितीय पक्षी सरंक्षण स्थल है
राजस्थान में मरुस्थलीकरण का मूल कारण क्या है
इसमें वनस्पति आवरण क्षप भी एक मूल कारण है, जिसकी वजह से मिटी स्थानान्तरित होती है और मरुस्थल आगे बढ़ता है |
राजस्थान में सर्वाधिक कृषि क्षेत्र (2013-14) में बोई जाने वाली फसलें हैं
वर्ष 2012 की पशु गणना के अनुसार राजस्थान की कुल पशु संख्या है
2017 की 20 वी पशु गणना (2019 रिपोर्ट) के अनुसार राजस्थान की कुल पशु संख्या 568 लाख है और भारत की कुल पशु संख्या 5358 लाख है
निम्नलिखित में से कौन सी सिंचाई परियोजना राजस्थान, पंजाब व हरियाणा राज्यों की संयुक्त परियोजना है
व्यास परियोजना - पंजाब हरियाणा राजस्थान इंदिरा गांधी नहर - राजस्थान माही बजाज सागर - राजस्थान गुजरात (45:55) नर्मदा नहर परियोजना - गुजरात मध्य प्रदेश महाराष्ट्र राजस्थान
इंदिरा गांधी नहर की चौधरी कुंभाराम लिफ्ट से राजस्थान के कौन से जिले लाभान्वित है
इंदिरा गांधी नहर की 7 लिफ्ट नहरे है जिसमें चौधरी कुंभाराम लिफ्ट नहर से हनुमानगढ़ चूरू बीकानेर झुंझुनू जिले लाभान्वित है
राजस्थान का राष्ट्रीय राजमार्ग जो स्वर्णिम चतुर्भुज योजना एवं पूर्वी पश्चिमी कॉरिडोर दोनों का हिस्सा है
सुपर नेशनल हाईवे योजना से सम्मिलित राजस्थान के सड़क मार्ग का नाम है
झामर कोटडा जिस खनन के लिए प्रसिद्ध है वह है
रॉक फास्फेट झामर कोटडा उदयपुर सीसा जस्ता व चांदी - जावर उदयपुर, रामपुरा आगूचा भीलवाड़ा मैग्नीज - कालाकुआं लीलवाना बांसवाड़ा
राजस्थान का कौनसा जिला वर्तमान में जिप्सम का अधिकतम उत्पादन करता है
RSMSSB ने इसका उत्तर बीकानेर दिया है, जबकि नागौर सर्वाधिक उत्पादन करता है