इतिहास के आरंभिक काल को निम्नलिखित में से क्या कहा जाता है
जिस काल का कोई लिखित साक्ष्य नहीं मिलता है उसे प्रागैतिहासिक काल कहते हैं इसके अंतर्गत पाषाण कालीन सभ्यता आती है और सबसे पहले पुरापाषाण काल था
भीमबेटका गुफा किस राज्य में है
मध्य प्रदेश की प्रसिद्ध भीमबेटका की गुफाएं भोपाल से 45 किलोमीटर दक्षिण में स्थित है
किस काल में पत्थर के औजार सबसे पहले पाए गए थे
सिंधु घाटी सभ्यता के शहरों की गलियां थी?
सिंधु घाटी सभ्यता में शहरों की गलियां चौड़ी और सीधी होती थी यहां की सड़कें पूर्व से पश्चिम एवं उत्तर से दक्षिण की ओर जाती हुई एक दूसरे को समकोण पर काटती थी
निम्नलिखित में से कौन सी सभ्यता अपने नगर नियोजन के लिए प्रसिद्ध थी1
सिंधु घाटी सभ्यता की प्रमुख विशेषता नगर नियोजन को माना जाता है यहां नगर और कस्बे एक निश्चित योजना के अनुसार बताए जाते थे हड़प्पा और मोहनजोदड़ो इसके प्रमुख नगर थे
सिंधु घाटी सभ्यता के निम्नलिखित स्थानों में से कौन सा स्थान सिंधु नदी के किनारे पर स्थित था
हड़प्पा रावी नदी के किनारे जबकि मोहन जोदड़ो सिंधु नदी के किनारे पर स्थित था, यह पाकिस्तान के सिंध प्रांत के लरकाना जिले में स्थित है
सिंधु घाटी सभ्यता की लिपि कौन सी थी
सिंधु घाटी की लिपि अभी तक पढ़ी नहीं जा सकी है
मोहनजोदड़ो में सबसे बड़ा भवन कौन सा था
मोहनजोदड़ो का धान्यागार 45.72 मीटर लंबा तथा 22.86 मीटर चौड़ा था जबकि विशाल स्नानागार उत्तर से दक्षिण 11. 88 मीटर और पूर्व से पश्चिम 75.01 मीटर था
विशाल स्नानागार (ग्रेट बाथ) कहां मिला है
मोहनजोदड़ो में विशाल स्नानागार था
सिंधु घाटी के लोगों की एक महत्वपूर्ण रचना निम्नलिखित में से किस की मूर्ति थी
सिंधु घाटी के लोगों की नृत्य करती हुई बालिका की मूर्ति कांस्य से निर्मित थी जो मोहनजोदड़ो से प्राप्त हुई है
देवी माता की पूजा संबंधित थी
देवी माता या मात्र देवी की पूजा सिंधु घाटी सभ्यता से संबंधित थी
सिंधु घाटी सभ्यता का पतन नगर (बंदरगाह) कौन सा था ?
लोथल गुजरात जिले में भोगना नदी के किनारे स्थित है । 1955 से 1962 के मध्य यहां एसआर राव के निर्देशन में खुदाई की गई, यह सिंधु घाटी सभ्यता का बंदरगाह था ।
सिंधु घाटी सभ्यता में कालीबंगा निम्नलिखित में से किसके लिए प्रसिद्ध है
कालीबंगा सेंधव कालीन सभ्यता का एक पूरा स्थल है यह राजस्थान के हनुमानगढ़ जिले में स्थित है यहां से मिट्टी के पात्र प्राप्त हुए हैं ।
सिंधु अर्थव्यवस्था की ताकत थी
सिंधु सभ्यता में व्यापार प्रधान था किंतु यहां कृषि और पशुपालन का भी योगदान था
निम्नलिखित में से कौन सी धातु हड़प्पा सभ्यता में नहीं पाई गई थी
भारत में लोहा प्रारंभिक उत्तर वैदिक काल लगभग 1000 ईसवी पूर्व से माना जाता है, जबकि सिंधु सभ्यता 2250 से 1750 ईसा पूर्व की है
शोर्तुगुई सिंधु घाटी सभ्यता किस देश में है
शोर्तुगुई और मुंडीगाक के सिंधु घाटी से संबंधित पुरातत्व स्थल अफगानिस्तान में है ।
Share your Results: