राजस्थान दिवस कब मनाया जाता है
30 मार्च 1949 को व्रहत राजस्थान के निर्माण के समय से यह राजस्थान दिवस मनाया जाता है, व्रहत राजस्थान मैं बीकानेर जयपुर जोधपुर और जैसलमेर को शामिल किया गया था
राजस्थान का राज्य पक्षी कौन सा है
21 मई 1982 को गोडावण को राज्य पक्षी घोषित किया गया इसका वैज्ञानिक नाम कोरियोटिस नाइग्रीसेप है, इसे माल मोरडी भी कहते हैं यह एक बड़ी चिड़िया की तरह दीखता है जो कुछ कुछ शुतुरमुर्ग जैसा है
ग्रेट इंडियन बस्टर्ड किसे कहते हैं
ग्रेट इंडियन बस्टर्ड और हिंदी में सोन चिड़िया के नाम से प्रसिद्ध गोडावण राज्य पक्षी है
राजस्थान का राज्य खेल है
1948 में बास्केटबॉल को राजस्थान का राज्य खेल घोषित किया गया ।
राजस्थान का राज्य पशु कौन सा है
गजेला गजेला मैं एंटीलॉप (छोटा हिरण) नाम से प्रसिद्ध राज्य का राज्य पशु 1983 में चिंकारा को घोषित किया गया ।
राजस्थान का राज्य वृक्ष है?
खेजड़ी को 31 अक्टूबर 1983 में राज्य वृक्ष घोषित किया गया, इसका वैज्ञानिक नाम प्रोसोपिस सिनेरिया है
राजस्थान का कल्पवृक्ष है
खेजड़ी को रेगिस्तान का कल्पवृक्ष व राजस्थान का गौरव कहा जाता है, स्थानीय भाषा में जाटी कहते हैं और यह राज्य वृक्ष है
राजस्थान का सागवान कौन सा वृक्ष है
रोहिडा फर्नीचर रोशनी निर्माण के लिए प्रसिद्ध है इसका फैलाव राजस्थान के अधिकतर भाग में होने के कारण रेगिस्तान का सागवान कहते हैं
राज्य पुष्प रोहिड़ा राजस्थान के किस भाग में सर्वाधिक पाया जाता है
स्थिति के अनुसार जो युग्म अन्य से भिन्न है, वह है
जैसलमेर और जालौर की सीमा नहीं लगती बल्कि अन्य सभी की सीमा आपस में लगती है
राजस्थान के सलग्न जिले हैं
राजस्थान राज्य में संभागो एंव जिलों की संख्या क्रमशः है
राजस्थान का 33 वा जिला किस संभाग में है ?
33 वा जिला प्रतापगढ़ 2008 में बना था जो उदयपुर संभाग का हिस्सा है | उदयपुर संभाग में 6 जिले शामिल है उदयपुर डूंगरपुर बाँसवाड़ा राजसमन्द चितौड़गढ़ प्रतापगढ़
डूंगरपुर जिला किस संभाग में है ?
अलवर जिला किस संभाग में है ?
सवाईमाधोपुर किस संभाग में है ?
कोटा की देशान्तरीय स्थिति है ?
दौसा कब नया जिला बनाया गया था ?
27 वा जिला धौलपुर 15 अप्रेल 1982 28 वा जिला बांरा 10 अप्रेल 1991 29 वा जिला दौसा 10 अप्रेल 1991 30 वा जिला राजसमन्द 10 अप्रेल 1991 31 वा जिला हनुमानगढ़ 12 जुलाई 1994 32 वा जिला करौली 19 जुलाई 1997 33 वा जिला प्रतापगढ़ 26 जनवरी 2008
राजस्थान के किस संभाग में सबसे अधिक जिले है ?
जोधपुर और उदयपुर संभाग में 6 6 जिले है | क्षेत्रफल में जोधपुर संभाग सबसे बड़ा है |
भरतपुर संभाग में कुल कितने जिले है
भरतपुर नवीनतम संभाग है इसका गठन 4 जून 2005 को हुआ | इसमें 4 जिले आते है भरतपुर, धौलपुर, करौली, सवाई माधोपुर
किन वर्षो में संभागीय आयुक्त के पद को क्रमश समाप्त और पुनस्थापित किया गया था ?
मोहनलाल सुखाडिया ने 1962 में समाप्त किया और 1987 को हरिदेव जोशी ने पुन प्रारंभ किया |