बीजक की पहाड़ी कौन सी सभ्यता से संबंधित है
बैराठ सभ्यता स्थित बीजक की पहाड़ी का सर्वप्रथम उत्खनन 1936 ईस्वी में दयाराम साहनी द्वारा किया गया था । 1837 ईस्वी में कैप्टन बर्ड द्वारा यहां भाब्रू शिलालेख की खोज की गई जो वर्तमान में कोलकाता संग्रहालय में रखा गया है ।
राजस्थान में बौद्ध संस्कृति के अवशेष कहां मिले हैं
राजस्थान राज्य के पुनर्गठन से पूर्व में सर्वप्रथम सन 1934 में ताम्र सामग्री की प्राप्ति का स्थान है, परबतसर तहसील का गांव
नागौर स्थित कुराड़ा गांव में पुरातत्व सर्वेक्षण विभाग द्वारा 1934 में उत्खनन किया गया
मध्यमिका नगरी किस जिले में स्थित है
माध्यमिका (वर्तमान - नगरी) चित्तौड़गढ़ से 13 किलोमीटर दूर बोद्ध एवं वैष्णो मूर्तियों के लिए प्रसिद्ध है । यहां सर्वप्रथम 1904 में डॉक्टर भंडारकर ने उत्खनन किया
किस जिले में बालाथल सभ्यता स्थित है
उदयपुर शहर से लगभग 42 किलोमीटर दूर दक्षिण पूर्व में वल्लभनगर तहसील में स्थित बालाथल से तांबा पाषाण युगीन सभ्यता के अवशेष मिले हैं । उत्खनन - बीएन मिश्रा
कालीबंगा प्रथम के नाम से किस सभ्यता को जाना जाता है
सोंथी का उत्खनन सर्वप्रथम अमलानंद घोष ने 1953 में किया था
राजस्थान के किस जिले में पुरातात्विक बागोर कस्बा स्थित है
बागोर भीलवाड़ा में कोठारी नदी के किनारे स्थित है । उत्खनन 1967 में वीरेंद्र नाथ मिश्र ने किया
वह स्थान जिसे प्राचीन भारत का टाटानगर कहा जाता है
रैढ टोंक के उत्खनन में एशिया का अब तक का सबसे बड़ा सिक्को का भंडार मिला है
किस पुरातात्विक स्थल को पूर्व हमें मालव नगर कहते थे
यहां का उत्खनन डॉक्टर एन के पूरी ने किया था
महाभारत काल के अवशेष कहां मिले हैं
बैराठ स्थित पहाड़ी, जहां बौद्ध विहार के अवशेष मिले हैं उसे जाना जाता है
निम्न में से लोहा युगीन सभ्यता है
निम्नांकित में से कौन सा कथन सही है
निम्न में से किस स्थान पर राजस्थान में सबसे प्राचीन सभ्यता के अवशेष पाए गए हैं
निम्नलिखित में से किस इतिहासवेता ने कालीबंगा को सिंधु घाटी साम्राज्य की तृतीय राजधानी कहां है
पूरा उत्खनन स्थल बागोर एवं नाडोल कर्मश: किन जिलों में स्थित है
निम्न में से किस नदी के किनारे स्थित गणेश्वर ताम्र युगीन सभ्यता के अवशेष पाए गए हैं
बैराठ में प्रथम उत्खनन किसके नेतृत्व में किया गया
संगरिया संग्रहालय किस जिले में स्थित है
सर छोटूराम संगरिया संग्रहालय हनुमानगढ़ जिले में स्थित है
निम्नलिखित में से कौन सी वस्तु आहड़ सभ्यता के स्थलों से संबंधित नहीं है
Share your Results: