Skip to content
Home » Blog » RPSC RAS 2021 Exam

RPSC RAS 2021 Exam

RPSC RAS 2021 Exam

RPSC RAS 2021 Exam

आरपीएससी द्वारा करवाई जाने वाली आर ए एस की भर्ती परीक्षा (RAS EXAM) राजस्थान राज्य की प्रशासनिक व्यवस्था की सबसे बड़ी भर्ती है जिसमें लाखों लोग सम्मिलित होते हैं जिनको तीन चरण (प्री, मेंस और इंटरव्यू) से गुजरना पड़ता है और इसके बाद उनको राजस्थान राज्य में प्रशासनिक पद पर पदस्थापित किया जाता है ।

RAS/RTS – Rajasthan State and Subordinate Services Combined Competitive Exam.

RPSC – RAJASTHAN PUBLIC SERVICE COMMISSION

राजस्थान की आर ए एस भर्ती परीक्षा 2021, केंद्र सरकार में होने वाली यूपीएससी सिविल सर्विसेज की तरह ही है, यूपीएससी से पूरे देश में सेवा करने का मौका मिलता है वही आर ए एस सिर्फ राजस्थान स्तर तक होता है ।

आरएएस परीक्षा के लिए न्यूनतम योग्यता

एजुकेशन क्वालीफिकेशन: किसी भी मान्यता प्राप्त है विश्वविद्यालय से डिग्री की हो

आर एस के लिए आयु सीमा: कम से कम 21 वर्ष है और ज्यादा से ज्यादा 40 वर्ष

आरएएस एग्जाम का पैटर्न

आरएएस की परीक्षा के लिए RAS PRE EXAM, RAS MAINS EXAM और RAS INTERVIEW देना पड़ता है ।

STAGE 1: PRE EXAM

STAGE 2: MAINS EXAM

STAGE 3: INTERVIEW

RAS PRE EXAM Pattern: आरएएस प्री एग्जाम में जनरल नॉलेज और जनरल साइंस से संबंधित है 150 प्रश्न पूछे जाते हैं जो खुले 200 नंबर के होते हैं और इस एग्जाम के लिए 3 घंटे का समय दिया जाता है ।

यह पेपर सिर्फ क्वालीफाइंग नेचर का होता है जिसके अंक अंतिम परिणाम में नहीं जुड़ते हैं ।

पेपर विषय कुल अंक समय नेगेटिव 
सामान्य ज्ञान और सामान्य विज्ञानं 2003 घंटे 1/3 अंक
RAS PRE PATTERN

RAS MAINS EXAM PATTERN: आर ए एस की मुख्य परीक्षा में चार लिखित पेपर होते हैं जो कुल है जो 800 नंबर के है, प्रत्येक पेपर में 3 घंटे का टाइम मिलता है।

इसके अंक अंतिम परिणाम में जोड़े जाते हैं ।

पेपर विषय कुल अंक समय 
Paper Iसामान्य ज्ञान I 2003 घंटे 
Paper IIसामान्य ज्ञान II2004 घंटे 
Paper IIIसामान्य ज्ञान III2005 घंटे 
Paper IVसामान्य हिंदी और सामान्य अंग्रेजी 2006 घंटे 
RAS MAINS EXAM PATTERN

STAGE 3: INTERVIEW

RPSC RAS EXAM INTERVIEW: इंटरव्यू 100 नंबर का होता है जिसमें कैंडिडेट के करैक्टर पर्सनैलिटी फिजिक और राजस्थानी कल्चर के नॉलेज के आधार पर नंबर दिए जाते हैं ।

इसके बाद में फाइनल मेरिट तैयार की जाती है जिसमें पास हुए कैंडिडेट को राजस्थान में विभिन्न सेवाओं में पदस्थापित किया जाता है ।

आर ए एस एग्जाम से मिलने वाले पद:

Rajasthan Administrative Service राजस्थान प्रशासनिक सेवा

Rajasthan police service राजस्थान पुलिस सेवा

Rajasthan accounts service राजस्थान लेखा सेवा

Rajasthan Cooperative service राजस्थान सहकारी सेवा

Rajasthan employment office service राजस्थान नियोजन कार्यालय सेवा

Rajasthan Jail service राजस्थान कारागार सेवा

Rajasthan industry service राजस्थान उद्योग सेवा

Rajasthan State Insurance service राजस्थान राज्य बीमा सेवा

Rajasthan Commercial tax service राजस्थान वाणिज्य कर सेवा

राजस्थान खाद्य एवं नागरिक रसद सेवा

Rajasthan Tourism service राजस्थान पर्यटन सेवा

Rajasthan Transport Service राजस्थान परिवहन सेवा

Rajasthan Devasthan service राजस्थान देवस्थान सेवा

Rajasthan rural development state service राजस्थान ग्रामीण विकास राज्य सेवा

Rajasthan woman and child development service राजस्थान महिला एवं बाल विकास विभाग

राजस्थान श्रम कल्याण सेवा

Allied Services:

Rajasthan subordinate devsthan service

Rajasthan subordinate Cooperative service

Rajasthan Tehsildar service

Rajasthan excise subordinate service

Rajasthan Industries subordinate service

Rajasthan food Public Distribution service

Rajasthan Commercial sales tax subordinate service

Rajasthan subordinate service(Jr. Employment officer)

Rajasthan woman and child development subordinate service

1 thought on “RPSC RAS 2021 Exam”

  1. Pingback: RPSC RAS Syllabus 2021 Pdf download Hindi English Version - MegaTestSeries

Leave a Reply